डिमैट अकाउंट क्या होता है / What is Demat Account ?
जिस तरह आप बैंक में सेविंग अकाउंट ओपन करते हैं और आपके सेविंग अकाउंट में पैसा रखा जाता है उसी तरह आप को ब्रोकर या bank के पास डिमैट अकाउंट ओपन करना होता है और डिमैट अकाउंट में आपके खरीदे हुए शेयर (securities) सुरक्षित रखे जाते हैं। आज से कुछ साल पहले तक कोई अगर शेयर खरीदता था तो उसको कंपनी फिजिकल पेपर (Share) देती थी और जब कोई Share बेचता था तो वह पेपर कंपनी के पास वापस जाते थे और फिर कंपनी उसके बदले में मौजूदा रेट पर पैसे देती थी।
इन सब चीजों में बहुत समय बर्बाद होता था आज के डिजिटल युग में फिजिकल शेयर नहीं खरीदें जाते शेयर भी ऑनलाइन digitally ही खरीदे बेचे जाते हैं और आपके डिमैट अकाउंट में डिजिटल फॉर्म (electronically) ही रखे जाते हैं। तकनीकी भाषा में समझे तो Demat का मतलब Demateriallize होता है किसी सिक्योरिटी या शेयर को भौतिक रूप में बदलने की प्रक्रिया को Dematerialization कहते हैं। अब आपको मालूम चल गया Demat Account Kya hota hai.
डिमैट अकाउंट खोलने से पहले किन बातों का ध्यान रखना चाहिए
डिमैट अकाउंट कहां और कैसे खोलें How To Open Demat A/C
Demat Account खोलने के लिए क्या-क्या चाहिए
- Pan Card
- Aadhar Card
एंजल ब्रोकिंग में ऑनलाइन डिमैट अकाउंट कैसे खोलें 2020
step 1
Angel Broking में Free Demat Account खोलने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें Open Demat Account और फिर जो Page आपके सामने आएगा उसमें आप अपना नाम और मोबाइल नंबर डाल दे उसके बाद आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा ओ टी पी को मोबाइल नंबर के नीचे डाल के Open Account पर क्लिक करें।
step 2
दूसरे स्टेप में आपको अपने कुछ Personal Details डालनी होगी जैसे कि –
- Date Of Birth
- Pan Card Number
- Email id
- Bank Account Number
- IFSC Code
यह सब चीजें डालने के बाद Proceed बटन पे क्लिक करें।
step 3
उसके बाद आपको अपने आधार कार्ड की डिटेल डाउनलोड करके अपलोड करनी होगी ध्यान रखिएगा कि आपका आधार कार्ड आपके मोबाइल नंबर से लिंक होना चाहिए तभी आप तुरंत डीमैट अकाउंट ओपन कर पाएंगे और अगर आपका मोबाइल नंबर आपके आधार कार्ड से लिंक नहीं है तो दूसरा ऑप्शन सेलेक्ट करके अकाउंट ओपन करने में 1 दिन का समय लग सकता है। आधार कार्ड की डिटेल कैसे डालनी है इस वीडियो के माध्यम से देखें Youtube Video देकने के लिए click करे
step 4
आधार कार्ड की डिटेल अपडेट कर देने के बाद आपको अपनी कुछ और पर्सनल डिटेल डालने हैं जैसे कि आपकी सालाना इनकम और आप क्या काम करते हैं। और आपको अपने फादर का नाम भी डालना होगा।
step 5
इसके बाद आपको अपने पैन कार्ड को Scan करके या फिर मोबाइल में उसकी फोटो खींचकर अपलोड करनी है और अगर आप equity Share के साथ-साथ फ्यूचर ऑप्शंस और कमोडिटी में भी इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो आपको 6 महीने की बैंक स्टेटमेंट भी अपलोड करनी होगी। Only equity शेयर मैं इन्वेस्ट करने के लिए बैंक स्टेटमेंट की जरूरत नहीं है आप उस ऑप्शन को खाली छोड़ सकते।
step 6
Pan card अपलोड कर देने के बाद आपको अपना आधार नंबर डालकर अपने आधार से e-sign करना है इसके लिए आपके मोबाइल पर वेरिफिकेशन के लिए एक OTP आएगा और वह OTP आपको वहां डाल कर वेरीफाई करना है।
Step 7
अकाउंट ओपनिंग का यह आखरी स्टेप है इसमें आपको अपना self verification करना है आपको अपने कंप्यूटर के webcam से 10 सेकंड का अपना खुद का वीडियो रिकॉर्ड करना है अगर आपके कंप्यूटर में वेबकैम नहीं है तो आप वहा दिए ऑप्शन पर क्लिक करके अपने मोबाइल पर लिंक send कर सकते है और मोबाइल के कैमरा से सेल्फ वेरिफिकेशन कर सकते हैं
आपके मोबाइल पर एक लिंक आएगा जिसे खोलकर आपको अपना self verification यानी कि 10 सेकंड का वीडियो रिकॉर्ड करना होगा। यह Process पूरी करते ही पांच 10 मिनट में आपके ईमेल अकाउंट और मोबाइल पर आपका यूजर आईडी और password आपको मिल जाएगा। उसके बाद अपने अकाउंट को कंप्यूटर या एंजल ब्रोकिंग की मोबाइल एप्लीकेशन के द्वारा इस्तेमाल कर पाएंगे। एंजल ब्रोकिंग मैं Demat Account kaise khole step by step youtube वीडियो देखने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें और यूट्यूब पर पूरा process देखें।
How to Open Demat Account Angel Broking Youtube Video Link- https://youtu.be/pdy3OiLGAp0 मुझे उम्मीद है कि आपको पता चल गया होगा की Demat Account Kya hota hai और Demat A/c कहां और Demat Account kaise khole और अगर आपका डिमैट अकाउंट से रिलेटेड कोई भी सवाल हो तो आप ऊपर दिए गए यूट्यूब वीडियो पर जाकर कमेंट कर सकते हैं वहां आपको सहायता मिल जाएगी।
Special offer On Angel Broking Demat Account 30 Day zero brokerage
आशा करता आपको डिमैट अकाउंट कैसे खोलें topic पर article पढ़कर काफी जानकारी मिली होगी और आप अपना डिमैट अकाउंट खोलकर शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट कर पाएंगे। इसी तरह की और जानकारी हिंदी में पाने के लिए हमारी वेबसाइट Productvala.com पर Visit करें और हमारे टेलीग्राम चैनल को भी Join कर ले अपना कीमती समय देने के लिए धन्यवाद।
Leave a Reply