Telegram channel kaise banaye aur Telegram se paise kaise kamaye- दोस्तों अगर आप भी Online income करना चाहते हो तो आज के इस आर्टिकल में मैं आपको बताऊंगा कि Telegram se paise kaise kamaye. दोस्तों आपको मालूम होगा आजकल Social Media से पैसे कमाने के नए-नए तरीके निकल रहे हैं उसी में से एक है टेलीग्राम वैसे तो यह एक Messaging app है लेकिन इसका उपयोग करके आसानी से पैसे कमा सकते हैं ।
कुछ लोग टेलीग्राम का इस्तेमाल मैसेज करने के लिए करते है लेकिन आप चाहे तो टेलीग्राम चैनल बनाकर Earning कर सकते हैं तो चलिए जानते हैं कि टेलीग्राम पर किस तरह से चैनल बनाकर आप भी online earning कर सकते हैं अगर आप नहीं जानते Telgram Channel कैसे बनाना है तो पहले देख लेते हैं telegram channel kaise banaye.
टेलीग्राम क्या है / Telegram kya hai ?
टेलीग्राम चैनल कैसे बनाते हैं / Telegram channel kaise banaye
Telegram Channel Grow kaise kare / टेलीग्राम चैनल कैसे ग्रो करे
- Sponsorships– दोस्तों बहुत सारे टेलीग्राम चैनल जिनके अच्छे खासे सब्सक्राइबर्स हैं उनको अपने चैनल के लिए स्पॉन्सरशिप मिलती रहती है बड़े-बड़े ब्रांड्स भी अपने प्रोडक्ट या Services को promote करते हैं और उनके लिए वह अच्छा खासा Paisa भी pay करते हैं तो अगर आपके चैनल पर भी अच्छे Subscriber base बन गए तो आपको भी टेलीग्राम पर ब्रांड स्पॉन्सरशिप मिल सकते हैं जिसे आप अच्छे खासे पैसे Earn कर सकते हैं। you are reading Telegram se paise kaise kamaye
- Channel Promotion – दोस्तों आप दूसरे टेलीग्राम चैनल का प्रमोशन करके भी अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं अक्सर देखा जाता है कि बड़े चैनल छोटे चैनल्स का प्रमोशन करते हैं और उसके बदले में Paisa लेते है यह depend करता है कि आपके चैनल की Reach कितनी है उसी के हिसाब से एक पोस्ट का पैसा decide होता है तो अगर आपने भी अपने टेलीग्राम चैनल पर 3000 से 4000 सब्सक्राइबर कर लिए तो आप भी अपने से छोटे चैनल का पैसे लेकर प्रमोशन कर सकते हैं।
- Using Link Shortner – आप अपने टेलीग्राम चैनल के सब्सक्राइबर्स को कोई भी Link प्रोवाइड करते हैं तो आप उस लिंक को Link Shortner से short करके प्रोवाइड कर सकते हैं और जब भी कोई आपके शॉर्ट लिंक पर click करेगा तो Landing Page पर पहुंचने से पहले कुछ Advertisement show होंगी जिससे कि आप पैसे कमा सकते हैं। कुछ अच्छी link Shortner वेबसाइट है जिसका आप उपयोग कर सकते है जैसे की Gplink
- Affiliate Marketing – दोस्तों आप अपने टेलीग्राम चैनल पर अमेजॉन या फ्लिपकार्ट के किसी भी सामान का एफिलिएट लिंक शेयर करके अच्छा खासा कमीशन कमा सकते हैं कुछ टेलीग्राम चैनल तो केवल इसी चीज से लाखों रुपए महीना कमा लेते हैं। You are Reading Telegram se paise kaise kamaye
- Product Selling – दोस्तों अगर आपका कोई खुद का product हो तो आप अपने खुद के प्रोडक्ट Sale करके भी टेलीग्राम चैनल से पैसा कमा सकते हो या फिर अगर आपके खुद के प्रोडक्ट नहीं है तो आप किसी थर्ड पार्टी के प्रोडक्ट भी अपने टेलीग्राम चैनल पर प्रमोट करके पैसा कमा सकते हो।
- Paid Membership Group – आप अपने चैनल पर अपने content की प्रीमियम मेंबरशिप भी सेल सकते हो ऐसा होता है कि कुछ जानकारिया फ्री में प्रोवाइड की जाती है लेकिन कुछ अपने कोर्स बेचकर या फिर पैसे लेकर प्रोवाइड की जाती है तो आप भी चाहे तो अपने followers को प्रीमियम सर्विस प्राइवेट चैनल में membership के जरिए बेच सकते हैं इससे भी टेलीग्राम से पैसे कमाए जा सकते हैं।
- Refer and Earn Apps- ऐसे बहुत सारे एप्लीकेशन या फिर Refer and Earn programme आते हैं जिससे आप रेफर करके या एप्लीकेशन डाउनलोड करवा कर रेफरल प्रोग्राम से Earning कर सकते है बहुत सारे टेलीग्राम चैनल अर्निंग एप की Referal Link से भी काफी सारा पैसा कमाते हैं कुछ ऐसे Application है जिससे आप Paytm Money Earning कर सकते हैं। Article Telegram app se paise kaise kamaye
- Sell Telegram Channel – अगर आप अपने टेलीग्राम चैनल पर अच्छे खासे सब्सक्राइबर कर लेते हैं तो उस चैनल को Sale भी सकते हैं बहुत सारे लोग ऐसा भी करते हैं सिर्फ Telegram Channel Follower बढ़ाकर उसको अच्छे खासे पैसों में बेच देते हैं यह भी टेलीग्राम से पैसे कमाने का अच्छा तरीका है।
इसे भी देखे
Online पैसे कमाने के 10 तरीके ?
Leave a Reply