यह आर्टिकल Laptop buying Guide in hindi पढ़ने के बाद खुद ही मिल जाएगा। अगर आप भी लैपटॉप खरीदना चाहते हैं और जानना चाहते हैं की BEST LAPTOP 2020 India कौन से हैं तो इस सवाल का जवाब आपको लैपटॉप खरीदने से पहले किन-किन चीजों का ध्यान रखना चाहिए अगर आपको यह जानकारी हो तो आप अपने लिए सबसे अच्छा लैपटॉप 2020 में चुन पाएंगे
तो चलिए सबसे पहले आज आप जानकारी ले लीजिए एक लैपटॉप खरीदने से पहले आपको क्या क्या देखना चाहिए। Things to consider before buying a Laptop in 2020
लैपटॉप खरीदने से पहले एक सबसे simple सवाल आपको खुद से करना होगा कि आप एक लैपटॉप क्यों खरीदना चाहते हैं ? For Which purpose you want to buy laptop ? आप एक लैपटॉप से क्या काम लेना चाहते हैं।
इस सवाल का जवाब मिलते ही आपकी आधी परेशानी दूर हो जाएगी। अगर आपको सिंपल वर्क जैसे इंटरनेट ब्राउजिंग ,ईमेल चेकिंग ,Video Streaming , Music Streaming या Microsoft Excel, Powerpoint जैसे काम करने हैं तो आपका काम एक Basic लैपटॉप से चल जाएगा उसके लिए आपको हाई कॉन्फ़िगरेशन लैपटॉप लेने की कोई आवश्यकता नहीं है
लेकिन वही अगर आपको अपने लैपटॉप में Video editing software , photoshop या Heavy Gaming जैसे काम करने हैं तो आपको एक अच्छी कॉन्फ़िगरेशन वाले Laptop की आवश्यकता है। जैसे की gamers देकते है best laptop for Free Fire Game or Pubg pc.
अब हम जानेंगे की 2020 में Basic Laptop और High end Configration laptop कैसे चुने और कौन-कौन से budget में कौन-कौन से best budget laptop 2020 में आपको मिल जाएंगे उससे पहले हम आपको विस्तार से लैपटॉप के अंदर इस्तेमाल होने वाले पार्ट्स की जानकारी देंगे और आपको मालूम चलेगा कौन से काम के लिए कितनी कॉन्फ़िगरेशन एक लैपटॉप में या Pc में होनी चाहिए। तभी आप अपने लिए budget में Best laptop search कर पाएंगे।
एक लैपटॉप के अंदर IMPORTANT 6 चीजें होती हैं जो आपको देखने चाहिए।
- PROCESSOR
- RAM
- HARD DISK
- GRAPHIC CARD
- DISPLAY
- BATTERY
एक-एक करके हम विस्तार में जानेंगे की एक आपके लिए सबसे अच्छे लैपटॉप में कैसा Processor होना चाहिए और कितनी RAM होनी चाहिए। कौन सी हार्डडिस्क HDD or SSD होने चाहिए और कैसा graphic card होना चाहिए या फिर डिस्प्ले और बैटरी कितनी होनी चाहिए तभी हम एक best laptop under 35000 or 40000 in India 2020 में खरीद पाएंगे।
अगर आप ये सोचते है Which Brand Is best for laptop या फिर बात करू best laptop brands in india कोन से है तो आज कल बहुत सारे ब्रांड्स के laptop market आपको under 40000 या 50000 में मिल जायेंगे जैसे Dell Laptop under 40000 काफी अच्छे मिल सकते है या फिर आपको Lenevo Laptops Under 50000 मिल जायेगे या फिर आपको Asus laptops भी देकने को मिल जायेगे।
PROCESSOR – Laptop buying Guide in hindi
मुख्य रूप से सभी लैपटॉप में दो कंपनी के प्रोसेसर का इस्तेमाल होता है एक AMD और दूसरा Intel. कुछ समय पहले तक AMD Processor Low budget laptop के लिए अच्छे माने जाते थे लेकिन आज के समय में हाईएंड लैपटॉप में भी AMD Ryzen प्रोसेसर अच्छी performance देते हैं।
वहीं दूसरी ओर ज्यादातर लोग intel के प्रोसेसर पसंद करते हैं हालांकि इंटेल के प्रोसेसर कुछ महंगे भी होते हैं लेकिन फिर भी लोगों का भरोसा इंटेल के साथ ही जुड़ा है लेकिन मेरी सलाह आपको यह होगी की आपके बजट में अगर आपको एमडी का latest processor मिलता है आप उसे चुन सकते हैं क्योकि कुछ मनको में एमडी के प्रोसेसर इंटेल के प्रोसेसर से भी अच्छी परफॉर्मेंस देते हैं। आप दोनों को compare कर के देख सकते है Which Processor is Better AMD or Intel .
आपने सुना होगा intel के i3 , i5, i7 और i9 Processor मार्केट में है। तो अब ये i5 , i7 क्या होता है मैं आपको बता दूं कि यह Intel की तरफ से आने वाले प्रोसेसर के नाम है। intel i3 प्रोसेसर के बाद i5 आया उसके बाद i7 आया जो कि उससे भी ज्यादा लेटेस्ट है। i9 जो कि अभी सबसे लेटेस्ट प्रोसेसर है। वक्त के साथ-साथ जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी improve होती रहेगी नए-नए प्रोसेसर आपको मार्केट में देखने को मिलते रहेंगे।
अब I3 I5 i7 में क्या फर्क है यह भी समझ लेते हैं प्रोसेसर के अंदर core होती हैं और लेटेस्ट प्रोसेसर के अंदर ज्यादा core होते हैं जैसे कि i3 में 2 core होती हैं i5 processor में 2 से 4 कोर तक मिल जाती हैं और i7 प्रोसेसर में आपको 8 कोर तक देखने को मिल जाती है। अब आप अब आप यह समझ ले जितनी ज्यादा कोर प्रोसेसर में होंगे प्रोसेसर उतना powerful होगा .
जैसे कि अगर आप अकेले 1 घंटे में 100 पत्थर तोड़ सकते हैं और अगर आपके साथ एक आदमी और लग जाए तो आप मिलकर आधे घंटे में ही 100 पत्थर तोड़ देंगे इसी तरह से सिंगल कोर जो काम करती है डबल कोर उनको आधे समय में कर सकती है।
Best Laptop india 2020. अब आप यह तो समझ गए होंगे कि I3 I5 और i7 में क्या अंतर है लेकिन आप यह भी देखेंगे कि हर प्रोसेसर की अलग Generation भी आती है जैसे कि i3 5th generation , i3 6th जेनरेशन i3 7th जेनरेशन i5 6th जेनरेशन i5 7th जेनरेशन तो यह जनरेशन क्या है तो मैं आपको बता दूं कंपनी हर वक्त प्रोसेसर को बेहतर बनाने में लगी रहती है.
लगभग लगभग हर साल एक प्रोसेसर का नया वर्जन बेहतर करके मार्केट में लॉन्च करते हैं जिसमें उसकी performance भी बेहतर होती है और वह पावर consumption भी काम करता है।
प्रोसेसर के अंदर जो ट्रांजिस्टर होते हैं कंपनी उनका साइज छोटा करती है जिससे उनकी performacnce बढ़ जाती है और वह बैटरी को कम इस्तेमाल करते हैं जैसे कि आपने देखा होगा पहले 22 नैनोमीटर के प्रोसेसर थे अब उन्हीं को next generation में 14nm (नैनोमीटर) करके कंपनियां लांच करती हैं और उसके बाद और improve करके उनको 10nm (नैनोमीटर ) मैं भी लाया गया है। तो यही है नई generation जैसे की intel i3 6th Generation , i3 7th जेनरेशन आदि।
तो अब आ प्रोसेसर के बारे में तो सब कुछ समझ गए हैं अब आप यह भी देख लीजिए कि कौन सा प्रोसेसर किस काम के लिए suitable यानि ठीक है। नीचे दी गई इमेज से आपको पता चल जाएगा कि कौन सा प्रोसेसर किस काम के लिए बनाया गया है और आपको अपने कार्य के हिसाब से ही best laptop 2020 select करना चाहिए।
RAM
दूसरी चीज प्रोसेसर के बाद Best Laptop 2020 में आपको RAM देखनी होती है प्रोसेसर की तरह ही RAM के अंदर भी आपको लेटेस्ट और ओल्ड वर्जन मिल जाएंगे लेटेस्ट वर्जन की RAM फास्ट होती है यानी की वह अपना कार्य तेजी से कर सकती है मतलब उनकी जो READ और WRITE करने की गति है latest RAM की FAST होती है जैसे कि आपको मार्केट में ddr3 ,ddr4 ,ddr5 RAM देखने को मिल जाएंगे।
अब मैं आपको बताता हूं की RAM का चुनाव आपको अपने प्रोसेसर के हिसाब से कैसे करना चाहिए। आप यह तो समझ ही चुके हैं कि आपको कौन से कार्य के लिए कौन सा प्रोसेसर का चुनाव करना चाहिए। तो प्रोसेसर की क्षमता के हिसाब से एक लैपटॉप में कितनी RAM होनी चाहिए आप नीचे दिए चित्र में देख सकते हैं।
अगर आपने i3 प्रोसेसर का चुनाव किया है तो आपके लैपटॉप में 4GB RAM ठीक से काम कर देगी और अगर अपने I5 प्रोसेसर लिया है तो उसमें 8GB की RAM होनी चाहिए और अगर i7 प्रोसेसर वाला laptop लेते हैं तो उसमे 16GB की RAM से अच्छी परफॉर्मेंस मिलेगी।
HARD DISK
laptop में processor और RAM के अलावा तीसरी सबसे important चीज है Hard Disk . Hard Disk 2 तरीके की होती है HDD (HARD DISK DRIVE) और SSD (Solid State Drive ) कुछ समय पहले तक HDD से ही काम चल जाता था
लेकिन आज के समय में आपके लैपटॉप में SSD स्टोरेज होनी बहुत आवश्यक है क्योंकि HDD यानि हार्ड डिस्क ड्राइव ssd के मुकाबले बहुत slow है और hdd के Failure के chance भी ज्यादा होते हैं वही SSD HDD से कहीं गुना Fast है और उसके खराब होने के chance ना के बराबर होते हैं।आपके लिए तो best laptop वही होगा जो ख़राब न हो।
लेकिन एचडीडी के मुकाबले एसएसडी बहुत महंगा है जितने दाम में आपको 1TB एचडीडी storage मिल जाएगी उतने दाम में आपको 512 जीबी या फिर 256 जीबी की एसएसडी स्टोरेज ही मिलेगी क्योंकि एसएसडी के बहुत फायदे हैं इसीलिए एसएसटी स्टोरेज ज्यादा महंगी है। लेकिन आजकल लैपटॉप में आपको एसएसडी और एचडीडी का Combination देखने को मिल जाता है। SSD Storage vale laptop 2020 में best माने जाते है।
आपको बहुत से लैपटॉप में 256gb एसएसडी के साथ 1 TB HDD मिल जाती है। लैपटॉप में ऑपरेटिंग सिस्टम यानी Windows और मुख्य रूप से इस्तेमाल होने वाले softwares SSD में install किये जाते हैं जिससे लैपटॉप की स्पीड कई गुना तेज हो जाती है और बाकी डाटा HDD में store किया जा सकता है। इससे लैपटॉप की बूट स्पीड बहुत fast होती है और windows updating speed भी fast होती है। तो आप जब भी लैपटॉप लें तो देखे की उसमे SSD होना बहुत जरूरी है।
GRAPHIC CARD
अगर आप Laptop को video editing और Gaming के लिए इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपके लैपटॉप में dedicated ग्राफिक कार्ड (Graphic card ) होना बहुत आवश्यक है। ग्राफिक कार्ड की मदद से ही आपकी स्क्रीन पर हाई रेजोल्यूशन फोटो और वीडियो दिखाई जाती है।
और गेमिंग के लिए लैपटॉप मैं तो एक अच्छा ग्राफिक कार्ड होना ही चाहिए अगर आपके लैपटॉप में ग्राफिक कार्ड नहीं होगा तो सारा कार्य प्रोसेसर को ही करना होगा जिससे कि प्रोफेसर की performance पे असर पड़ेगा और आपका लैपटॉप slow काम करेगा। ग्राफिक कार्ड के अंदर भी RAM होती है जैसे कि 2जी बी का ग्राफिक कार्ड या 4gb का। आपको आपने कार्य के हिसाब से ही ग्राफिक कार्ड का चुनाव करना होगा।
DISPLAY
Laptop में Display भी बहुत महत्वपूर्ण है मार्केट में आपको 13 इंच display , 14 इंच display , 15 इंच या 16 इंच डिस्प्ले साइज वाले लैपटॉप भी मिल जाएंगे। डिस्प्ले का size जितना बड़ा होगा लैपटॉप की कीमत उतनी ही ज्यादा होगी और डिस्प्ले का resolution जितना ज्यादा होगा उसेसे भी लैपटॉप की कीमत तय होगी।
Display 3 तरीके की होती है HD Resoltion (720p ) Full HD Resolution (1080p ) और ultra hd resolution यानी कि 4K तो आपको अपने काम के हिसाब से डिस्प्ले का चुनाव भी करना होगा। फिर भी आपके लैपटॉप में फुल एचडी डिस्पले तो होना ही चाहिए लेकिन basic work के लिए hd display भी ठीक रहता है। आपको अपने काम के हिसाब से Best laptop select करना होगा।
BATTERY
एक लैपटॉप की जान होती है उसकी बैटरी क्योंकि अगर आपको बाहर बिना बिजली के लैपटॉप का इस्तेमाल करना पड़े तो आपको एक अच्छे बैटरी बैकअप वाले लैपटॉप की आवश्यकता पड़ेगी। वैसे लैपटॉप आपको 5 से 7 घंटे का बैटरी बैकअप भी दे देते हैं depend करता है उनकी बैटरी capacity पर और latest technology processor पर क्योकि लेटेस्ट प्रोसेसर बैटरी का कम इस्तेमाल करते हैं
इसे आपकी बैटरी लाइफ बढ़ जाती। तो आपको लैपटॉप लेते समय बैटरी बैकअप भी चेक करना चाहिए और साथ ही में आपको यह भी देखना चाहिए की आपके लैपटॉप में आपको fast charging की सुविधा मिल रही है या नहीं क्योंकि लैपटॉप में फास्ट चार्जिंग की सुविधा होगी तो जल्दी से आप अपने लैपटॉप को चार्ज कर पाएंगे।
OTHERS Laptop buying Guide in hindi
आपने वह कहावत तो सुनी होगी जितना गुड़ डालोगे उतना मीठा होगा तो उसी तरह से अगर आप लैपटॉप लेने जाओगे तो जितना महंगा लैपटॉप आप खरीद सकोगे उतने फीचर आपको लैपटॉप के अंदर मिल जाएंगे। जैसे कि आजकल लैपटॉप में fingerprint unlock भी आ रहा है जिससे उसकी कीमत डेढ़ से दो हजार बढ़ जाता है। तो अगर आपको बजट की चिंता नहीं है तो आप अन्य फीचर जैसे टच स्क्रीन लैपटॉप या फोल्डेबल लैपटॉप भी मार्केट में देख सकते हैं। Laptop buying Guide in hindi
दोस्तों आज Best Laptop buying Guide 2021 में आपने सीखा की लैपटॉप लेने से पहले किन किन चीजों का ध्यान रखना चाहिए और लैपटॉप के अंदर इस्तेमाल होने वाले पार्ट्स की भी जानकारी आपको मिल गई होगी। तो अब जब भी आप लैपटॉप खरीदेंगे तो आपको पहले से ही पता होगा की आपको कौन से काम के लिए कोन सा लैपटॉप ठीक रहेगा और आपका कोई सवाल हो best laptop 2020 india से रिलेटेड तो आप कमेंट करके हमसे पूछ सकते हो धन्यवाद।
Watch Youtube Video for laptop Buying Guide
अगर आप को ये आर्टिकल पढ़कर कुछ जानकारी मिली और आपको अच्छा लगा तो इस आर्टिकल को सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ शेयर करें जिससे उनको भी जानकारी मिल सके की Best Laptop for Gaming या Best Laptop for video editing 2020 का चुनाव कैसे करना है और उनकी मदद हो सके।
इसी तरह के और जानकारी भरे article पढ़ने के लिए हमारे वेबसाइट Productvala.com को Bookmark कर ले।
Leave a Reply