दोस्तों अगर आप google Task Mate App क्या है जानना चाहते है और Google Task Mate Referral code 2021 की तलाश में है तो ये article आपके बहुत काम आने वाला है।
दोस्तों online earning के बहुत सारे साधन उपलब्ध है उनमे से एक होता है online Survey complete करते पैसे कामना। बस इसी तरह का काम google आप लोगो से करवाना चाहता है और उसके बदले में आपको कुछ पैसे मिलेंगे। Article google task mate se paise kaise kamaye.
Google Task Mate क्या है ?
Google ने एक APP बनाया है जिसका नाम है google task mate. इस app के अंदर आपको कुछ survey मिलेंगे या कुछ task मिलेंगे जिसको पूरा करने के बदले आपको कुछ पैसे गूगल देगा और आप उस पैसे को अपने बैंक अकाउंट या Wallet जैसे paytm , google pay या phonepe में transfer कर सकते है। google task mate referral code.
Google Task Mate इस्तेमाल कैसे करे ? How to use Google Task Mate Referral code and earn money
Google task mate को आप गूगल play store से डाउनलोड कर सकते है।
डाउनलोड कर लेने के बाद आपको google task mate app में अपने google account से login करना है।
login कर लेने के बाद आपको अपने google task mate app की language select करनी है और उसके साथ ही आपको ये भी select करना है की आप कौन सी भाषा में task करना चाहते है। आप जिस भी भाषा को अच्छे से लिखना और पड़ना जानते है आपको उसका ही चुनाव करना है।
अभी ये google task mate application कुछ गूगल के testers को ही इस्तेमाल करने को मिला है इसलिए google task mate को इस्तेमाल करने के लिए आपको invite code यानी google task mate referal code की जरुरत पड़ेगी।
Google Task Mate Referral code डालने के बाद आपके सामने उपलब्ध Task आ जायेगे जिनको आपको पूरा करके submit करना होगा। गूगल आपको Task को check करेगा और अगर अपने सब कुछ ठीक से किया होगा तो वह आपका टास्क को approve कर देगा और उस task के पैसे भी आपको मिल जायेगे।
Task Mate में किस प्रकार के Task होते है
Google Task Mate app में आपको दो तरह के task देखने को मिलते है।
Field Task – इस प्रकार के task में आपको आस पास की जगह पर जाकर task पूरे करने पड़ते है। जैसे की अपने area की किसी shop या जगह की photo खींच कर आपको upload करनी पड़े या फिर किसी जगह की exact location पर पहुंच कर उसे google Maps में verifiy करना आदि।
Sitting Task: इस प्रकार के task को आप अपने घर पर बैठ कर ही पूरा कर सकते है। sitting task के अंदर आपको कुछ ऐसे task complete करने पड़ते है

Record Spoken Sentence : जैसे की आपको अपनी भाषा में किसी sentence को अपनी आवाज़ में बोलकर बस रिकॉर्ड करना होता है।
Transcribe Sentence : इसमें आपको कोई sentence बोलना होता है और वो automatic आपके मोबाइल में type हो जाता है। आपको उसे verify करना होता है क्या गूगल ने सही लिखा है जो अपने बोला है
Translate : इसमें आपको किसी sentence को english से hindi में ट्रांसलेट करना होता है।
Google Task Mate से कितने पैसे मिलते है
Google Task Mate application में आपको हर एक task पूरा करने के अलग अलग पैसे मिलते है। किसी task में आपको 10 रूपए या 20 रूपए भी मिल सकते है।
और आप एक दिन में ज्यादा से ज्यादा task complete करके 200 रूपए तक कमा सकते है।
यह भी पढ़े : Telegram से पैसे कैसे कमाए
Google Task Mate Referral code India
Google Task Mate invite code से ही आप task mate app का इस्तेमाल कर सकते है अभी के लिए Google Task Mate Referral code sirf गूगल के कुछ testers के पास ही है और एक invite code से तीन लोग ही task mate app को join कर सकते है और फिर वो तीन लोग आगे तीन लोगो को invite कर सकते है। इस तरह से task mate referral code india में काम करता है।
Google Task mate referal codes कुछ इस तरह का होता है
- Google Task Mate Invitation code GFX15S (expired )
- Google Task Mate Invitation codes 4755NY (EXPIRED)
- Google TaskMate Invitation code 8XYR7W (EXPIRED)
में आपको सच बताऊ तो आपको शायद बुरा लगेगा अभी के लिए ये Task Mate Google Invitation code किसी आम आदमी के पास नहीं है जैसे की मेने बताया की google task mate referral code गूगल के tester यानि उसके employees के पास ही ये उपलब्ध है.
और बहुत सारे websites आपको fake code provide करवा रहे है और बोल रहे है की ये Real Google Task Mate Invitation code working and updated है।
अभी के लिए में यही सलाह दुगा की किसी की झूटी बातो में न आये और किसी को इन codes के बदले पैसे तो बिलकुल भी न दे और न ही उनके telegram चैनल join करे।
जैसे भी Google Task Mate Invitation code की सच्ची जानकारी आएगी में अपने instagram पे update करुगा तो आप मुझे वहा पे follow कर सकते है।
यह भी पढ़े Affiliate Marketing से कैसे पैसे कमाए
Google Task Mate App Vs Google Opinion Rewards
गूगल task mate और google opinion rewards में इतना ही difference है की गूगल opinion रिवॉर्ड में आपको google play में पैसे मिलते है जिसको आप google play store में खर्च कर सकते है और Task Mate में आपको जो पैसे मिलते है आप उसको अपने बैंक में ट्रांसफर कर सकते है।
आशा करता हूं आपको यह आर्टिकल पढ़कर Google Task Mate application के बारे में जानकारी मिली होगी और ऑनलाइन पैसे कमाने की प्रेरणा मिलेगी और आप भी घर बैठे पैसे कमा सकेंगे इसी तरह के और पोस्ट पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट product vala को बुकमार्क कर ले। धन्यवाद्
Leave a Reply